श्रीहनुमानचालीसा
चौपाई १
Chaupai 1 Analysisजय हनुमान ज्ञान गुन सागर ।
जय कपीस तिहुं लोक उजागर ॥ १ ॥
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर | ||
जय हनुमान | = | हे हनुमान ! आपकी जय हो |
ज्ञान गुन सागर | = | (हे) ज्ञान और गुणों के सागर |
जय कपीस तिहुं लोक उजागर | ||
जय कपीस | = | कपीश्वर की जय हो |
तिहुं लोक | = | तीनों लोक |
उजागर | = | प्रकाशित, प्रकाशमान |
भावार्थ
हे हनुमानजी ! आपकी जय हो ! हे ज्ञान और गुणों के सागर ! आप ज्ञान और गुणों के सागर हैं । जय हो, हे कपीश्वर ! आपके प्रताप से तीनों लोक प्रकाशमान हैं अर्थात् आपकी कीर्ति तीनों लोकों में फैली है ।
व्याख्या
गोस्वामी तुलसीदास हनुमान चालीसा की पहली चौपाई का आरम्भ कपीश हनुमानजी की जय जयकार से करते हैं, जो ज्ञान और गुणों के सागर हैं और जिनकी उज्ज्वल कीर्ति तीनों लोकों में फैली है । गोस्वामीजी उन्हें कपीसा कह कर पुकारते हैं । कपीसा शब्द कपीश का ग्रामीण रूप है । यह कपि + ईश की सन्धि से बना है । इसमें कपि का अर्थ वानर तथा ईश का अर्थ स्वामी या सर्वश्रेष्ठ है । इस प्रकार तुलसीदासजी उनकी जय पुकारते हुए कहते हैं कि हे हनुमानजी ! आपकी जय हो ! हे ज्ञान और गुणों के सागर ! तीनों लोकों में आपकी कीर्ति का प्रकाश और प्रसार है । हे कपिश्रेष्ठ ! आपके गुणों का गान और और आपकी महिमा का मान पूरा जगत् करता है । तीनों लोकों से अभिप्राय स्वर्गलोक,पृथ्वीलोक व पाताल लोक से है । हनुमानजी रुद्र का अवतार हैं और रुद्रांश होने के कारण उनका तेज प्रखर है । क्या पृथ्वी, क्या पाताल और क्या स्वर्गलोक, कपीश्वर का रुद्रतेज सब ओर अपना पराक्रम प्रकट कर रहा है ।
हनुमानजी के गुण, चरित्र का वर्णन वेदों में भी मिलता है । वाल्मीकि रामायण में प्रसंग आता है, जिसमें श्रीराम कहते हैं कि तेज, धैर्य, यश, दक्षता, शक्ति, विनय, नीति पुरुषार्थ, पराक्रम और बुद्धि —ये गुण हनुमान में नित्य स्थित हैं । हनुमानजी को ज्ञान गुन सागर कहने से अभिप्राय यह है कि वे महायोगी, महाज्ञानी व महापण्डित हैं । सागर की ही भांति उनके ज्ञान व गुणों की थाह नहीं पाई जा सकती । तुलसीदासजी ने रामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड में उनकी वन्दना करते हुए उन्हें सकलगुणनिधानम् कहा है ।
दोहा २ | अनुक्रमणिका | चौपाइ २ |