मेरी रचनाएं

इस विभाग में मेरी कुछ धार्मिक एवं कुछ पौराणिक कथाओं पर आधृत कविताएं हैं । कतिपय विविध विषय हैं । प्रकृति के नयनाभिराम दृश्यों ने अभिव्यक्ति के मेरे खर्व प्रयासों को संश्रय दिया है और वे जल-सतह पर तिरते सूखे पत्तों के सदृश मेरी मनःस्थितियों के सलिल में प्रवहमान होते हुए दृष्टिगोचर होते हैं ।

अनुक्रमणिका

Table of Contents

कैसे कह दूँ
धूप-छांह
भोग और जीवन
मार्गदर्शन
जिजीविषा
गंगा मैया
अल्पजीवी उपस्थिति
कालिय-दमन
धुंआ धुंआ
चरणचिह्न
हरसिंगार
मौन
प्रिय कुसुम ! तुम.. !
सोपान श्रेणी
प्रियदर्शी
कलिका से
अंतस्सागर
पाषाणी
कन्हाई
शर-कान्तार
उल्का
आराध्या
प्रात-मित्र
अदृष्ट से अभिसार
मयूर-क्रीड़ा
सायन्तनी शोभा
द्वारिकाधीश
आषाढ़ का सवेरा
प्राणप्रिय
शिव-स्तुति
मौन-स्फुरण

Separator-fancy