आषाढ़ का सवेरा
आषाढ़ का सवेरा
उजियारी अष्टमी
नभ के ललाट पर
विभूति-से छिटके वारिधर
झांकते छिपते सूर्य के
प्रकाशकणों को
बरसाता किरण-निकर ।
अंकुरित होती हुई धूप
और उसका सान्द्र स्पर्श ।
तरुवर तले
पनीले बैंच पर
बैठ कर
पी रही हूँ
सांस लेते हुए पत्तों की
मर्मर ध्वनि को ।
शेष है सब कुछ
मानो मूक
बीच बीच में मीठी
पक्षी-बोलियों के साथ
निकट ही से कहीं
कर्णपुटों पर
पड़ती है
पुंस्कोकिल की कूक ।
← द्वारिकाधीश | अनुक्रमणिका | प्राणप्रिय → |