श्रीहनुमानचालीसा
चौपाई १५
Chaupai 15 Analysisजम कुबेर दिगपाल जहां ते ।
कबि कोबिद कहि सके कहां ते ॥ १५ ॥
जम कुबेर दिगपाल जहां ते | ||
जम | = | यमराज |
कुबेर | = | धन के देवता व उत्तर दिशा के स्वामी |
दिग्पाल | = | दिशाओं के स्वामी |
जहां ते | = | जहां तक |
कबि कोबिद कहि सके कहां ते | ||
कबि | = | कवि |
कोबिद | = | कोविद, विद्वान |
कहि सके | = | कह सकते है |
कहां ते | = | कहां तक |
भावार्थ
जहां तक आपकी महिमा के वर्णन का प्रश्न है यम, कुबेर आदि दिग्पाल भी उसे कहने में समर्थ नहीं हैं तो विद्वान कवि कहाँ तक उसे कह सकते हैं ?
व्याख्या
इससे पहले की चौपाई का ही यह भाग है, जिसमें कहा गया है कि सर्वगुणशाली हनुमानजी के गुणों का वर्णन भला कौन कर सकता है । उनका उज्ज्वल यश तो दिशा दिशा में व्याप्त है । हमारी संस्कृति यह मानती है कि प्रत्येक दिशा का एक स्वामी होता है और उसे दिग्पाल कहते हैं । दिक् अर्थात् दिशा व पाल अर्थात् उसका पालक अथवा स्वामी । इस चौपाई में जम कुबेर दिगपाल का उल्लेख आता है । जम अर्थात् यम मृत्यु के देवता हैं तथा वे दक्षिण दिशा के स्वामी हैं । यम ही यमराज और धर्मराज कहलाते हैं । मनुष्य के कर्मों के कठोर न्यायकर्ता होने के अलावा वे परम ज्ञानी हैं तथा द्वादश भागवताचार्यों में से एक हैं । उनका लोक यमलोक है, जहां सभी प्राणियों के कर्मों का विवरण रखा जाता है तथा कर्मों के अनुरूप दण्ड का विधान होता है । गोस्वामी तुलसीदास का कथन है कि वे कारक पुरुष भी आपके यश को पूर्ण रूप से जानने में सक्षम नहीं है ।
जम के बाद चौपाई में कुबेर का नाम आता है । धनाधीश कुबेर संसार के संपूर्ण धन व नौ निधियों के स्वामी हैं । जग में जहां कहीं भी धन है, उसके स्वामी कुबेर हैं । उन्हें धनेश, धनाधिपति व निधिपति भी कहा जाता है । बलवान और उग्र यक्ष इनके अनुचर हैं । यक्षराज कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी हैं । महाकवि तुलसीदासजी का कहना है कि हे कपिश्रेष्ठ ! संसार की संपूर्ण निधियों के कारक पुरुष, इतने सशक्त होकर भी, दिक्पाल होकर भी इतनी क्षमता अर्जित नहीं कर पाये कि पूरी तरह आपका सुयश गा सकें ।
इस प्रकार तुलसीदासजी के कहने का तात्पर्य यह है कि हनुमानजी की धवल कीर्ति का विस्तार दिशाओं के भी पार है और दिशाओं के स्वामी भी उनकी यश-महिमा का पार नहीं पा सकते । इसलिये पहली ही चौपाई में उन्होंने यह भाव व्यक्त कर दिया है कि हे ज्ञान और गुणों के सागर हनुमानजी ! तीनों लोक आपके प्रताप से प्रकाशमान हैं —तिहुं लोक उजागर ।
चौपाई १४ | अनुक्रमणिका | चौपाइ १६ |