श्रीहनुमानचालीसा

चौपाई २९

Chaupai 29 Analysis

चारों जुग परताप तुम्हारा ।
है परसिद्ध जगत उजियारा ॥ २९ ॥

चारों जुग परताप तुम्हारा
चारों जुग = चारों युगो में
परताप तुम्हारा = आपका प्रताप, आपका प्रभाव
है परसिद्ध जगत उजियारा
है परसिद्ध = प्रसिद्ध है
जगत = संसार भर में
उजियारा = (आपका) तेज, आपका

भावार्थ

आपका पराक्रम अथवा प्रताप चारों युगों में व्याप्त है । और आपका उजाला अर्थात् प्रकाश जगत् में सब जगह प्रसिद्ध है ।

व्याख्या

आपका प्रताप, आपकी महिमा चारों युगों में व्याप्त है । आपका उज्ज्वल यश जगत् में सब ओर फैला है, सभी दिशाओं में उसका प्रसार है । हनुमानजी चतुर रामदूत व निष्ठावान रामसेवक हैं । आपकी रामभक्ति आपकी शक्ति है । वे स्वयं कहते हैं कि यह सब तव प्रताप रघुराज । नाथ न कुछ मोर बड़ाई ॥ रामजी की सेवा करने व उनके उद्देश्यों को पूरा करने के लिये ही शिवजी ने वानर रूप में अवतार लिया । रुद्र के अवतार होने से उनका तेज प्रचण्ड है व वज्र जैसे अंगों वाले वे बजरंग बली है । हनुमानजी वैदिक देवता हैं तथा वे लोक देवता भी हैं । उनके नाम का उल्लेख वेदों में भी मिलता है । जनसाधारण उनकी विपुल शक्ति, प्रचण्ड वेग व विद्या से अभिभूत हैं । वे सभी विद्याओं के ज्ञाता हैं । अत: प्रत्येक विद्या का अभ्यासी उनसे मुग्ध हैं और वे उसके देव हैं व वह उनकी प्रसन्नता पाना चाहता है । इस प्रकार हनुमानजी का यश, उनका प्रताप प्रत्येक युग में व्याप्त है । बिना हनुमान के रामकथा की कल्पना भी नहीं की जा सकती । जहां जहां राम का नाम है वहाँ वहाँ हनुमानजी का स्मरण है । आपके प्रताप का उजियारा इस प्रकार जगत् भर को जगमगा देता है ।

चौपाई २८ अनुक्रमणिका चौपाइ ३०

Separator-fancy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *