सोपान श्रेणी

sopan-jpg
मेरे मन प्राण
सरसाने और सहलाने
स्वयं को
चल देते हैं
सहज सामने
प्रकृति की क्रोड़ में
और मुझे
दुलराने और बहलाने को
फूलों पर ओस की बूंदों को
छिटका देती है
यह प्रकृति
पुष्पराग-प्रभामयी
मेरी
निशि-वासर उठती पीड़ा की
अबूझ पहेली सुलझाने को ।
सहसा
पुलक की सरसों
फूल उठती है
लोल लोचन की
धुंध-ढंकी क्यारियों में
पर साथ ही इसके अनायास
स्मरण बहुत कुछ
हो आता है
तुरत जिसे भुलाने को
वार्धक्य की मारी देह मेरी
उतरने लगती है
अवचेतन के झिलमिल सोपानों से
चैतन्य की ओर
अंजुली भर
निज सुध की सुधा पाने को !

← प्रिय कुसुम ! तुम.. ! अनुक्रमणिका प्रियदर्शी →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *