श्रीहनुमानचालीसा

चौपाई ३९

Chaupai 39 Analysis

जो यह पढ़ै हनुमान चलीसा ।
होय सिद्धि साखी गौरीसा ॥ ३९ ॥

जो यह पढ़ै हनुमान चलीसा
जो यह पढ़ै = जो कोई पढ़े इस
हनुमान चलीसा = हनुमान चालीसा को
होय सिद्धि साखी गौरीसा
होय सिद्धि = (उसका) कल्याण सिद्ध होगा
साखी = साक्षी, गवाह
गौरीसा = गौरीपति शंकर (हैं)

भावार्थ

जो कोई भी इस हनुमान चालीसा को पढ़ेगा उसका कल्याण निश्चित है, इसी कल्याण-सिद्धि की बात को गोस्वामीजी ने सिद्धि कहा और वे यह भी कहते हैं कि इस बात के साक्षी अथवा गवाह गौराजी के पति हैं ।

व्याख्या

इस चौपाई में गोस्वामी तुलसीदासजी ने हनुमान चालीसा के पावन पाठ के फल के बारे में कहा है । हनुमानजी की महती कृपा के कारण इस छोटी-सी किन्तु वास्तव में अत्यंत महान् चालीसा का रचा जाना संभव हुआ । भक्त कवि का कहना है कि जो कोई भी हनुमान चालीसा का पाठ करेगा अथवा इसे पढ़ेगा, उसके सब कार्य सिद्ध होंगे और मनोकामना सफल होगी । जो उपासक अपना परलोक सुधारना चाहता है, उसका मंगल होगा । यह पाठ सिद्धिदायक है, इसमें संदेह नहीं है । इस बात के साक्षी या गवाह हैं गौरीसा (गौरी + ईसा) । गौरी यानि पार्वती और ईसा यानि स्वामी । ईसा शब्द ईश का बिगड़ा हुआ रूप है । माँ गौरी के स्वामी का अर्थ है भगवान शिव । तुलसीदासजी कहते हैं कि गौरीपति शंकर इस बात के साक्षी हैं कि पाठ करने वाले भक्त का सदा कल्याण सिद्ध होगा ।

लोक में इस बात की प्रतिष्ठा है कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित संकटमोचन हनुमानाष्टक और हनुमानचालीसा का पाठ सर्वसिद्धिदायक है ।

चौपाई ३८ अनुक्रमणिका चौपाइ ४०

Separator-fancy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *