श्रीहनुमानचालीसा

चौपाई ४

Chaupai 4 Analysis

कंचन बरन बिराज सुबेसा ।
कानन कुंडल कुंचित केसा ॥ ४ ॥

कंचन बरन बिराज सुबेसा
कंचन = सुनहरा
बरन = वर्ण, रंग
बिराज = शोभायमान
सुबेसा = सुन्दर वेश, सुन्दर बाना
कानन कुंडल कुंचित केसा
कानन = कानों में
कुंडल = बाली, कान का आभूषण
कुंचित = घुंघराले
केसा = केश

भावार्थ

आपका रंग स्वर्णिम (सुनहला) है और आप सुन्दर वेष में सुशोभित हैं । आपके केश घुंघराले हैं तथा आपके कानों में कुण्डल शोभायमान हो रहे हैं ।

व्याख्या

इस चौपाई में तुलसीदासजी बजरंगबली के अंगों की सुन्दर छटा का वर्णन करते हुए कहते हैं कि आपकी देह का रंग कनक-सा सुनहला है, केश घुंघराले हैं, कानों में कुण्डल दमक रहे हैं और आपका वेश मनोरम है । इस प्रकार हनुमानजी के दर्शन से गोस्वामीजी  धन्य हो जाते हैं । कंचन का अर्थ स्वर्ण है और बरन शब्द वर्ण शब्द का अपभ्रंश (बिगड़ा हुआ) रूप है, जिसका अर्थ होता है रंग । रामकथाओं में हनुमानजी का रंग उदित होते हुए बाल-सूर्य सा अरुणिम-स्वर्ण बताया गया है अर्थात् ललाई लिये हुए सुनहरी रंग । हनुमानजी देवता हैं और देवजाति के शिशु मानव-शिशुओं की तरह नहीं होते । हनुमानजी जन्म के समय ही सुन्दर वेष धारण किये हुए व कानों में कुण्डल पहने हुए अवतरित हुए थे ।

चौपाई ३ अनुक्रमणिका चौपाइ ५

Separator-fancy

2 comments

  1. शिवर्षि ठाकुर मुकेश says:

    महोदया!
    प्रणाम
    हनुमान चालीसा का अर्थ और भावार्थ के सही खोज मे आप का ये वेवसाइट मिला!
    पढ़ने के उपरांत मुझे ज्ञान, अनुभव और प्रेरणा मिली,
    मै जगत का अज्ञानी आप का ज्ञान से कुछ सिखने की चेष्टा कर रहा हूँ इसके लिए आपको धन्यवाद

    • Kiran Bhatia says:

      आदरणीय महोदय ! जय श्रीराम । श्रीरामदूतजी की अहैतुकी कृपा ही सब करती है । हम अकिंचन् जन तो केवल श्रेय लेते हैं । इति शुभम् ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *