मौन-स्फुरण
![]() |
मौन में समाहित सब समाधान रिक्त नहीं है स्वर्णपात्र यह ढका हुआ अनन्त का देता है सन्धान ।नेहभरा नि:शब्द नवफूल प्रतीत होता है जैसे जीव के शीश पर आशीष देते ईश के हस्तारविन्द विराजमान । मौन में भजन है |
← शिव-स्तुति | अनुक्रमणिका | (लेख) मध्यरात्रिगता वर्षा → |